Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़े इंश्योरेंस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अब तक गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में सक्रिय रहकर 12 से अधिक इंश्योरेंस कंपनियों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरताज पुत्र नजीर अहमद (निवासी सराय देहलीगेट, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ) और दीपक ठाकर (निवासी बाग वाली कॉलोनी, शास्त्रीनगर, थाना कविनगर, गाजियाबाद) के रूप में हुई है।
Ghaziabad News : 84 फर्जी पॉलिसियां और मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन और 84 फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसियां बरामद की हैं, जिनमें वाणिज्यिक वाहनों को दोपहिया वाहन दिखाकर फर्जी कागजात तैयार किए गए थे। आरोपियों ने इंश्योरेंस कंपनियों के ऐप में तकनीकी छेड़छाड़ कर यह गड़बड़ी की, जिससे कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।
मामले में जानकारी देते हुए जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह मामला तब उजागर हुआ जब 8 मार्च को ICICI Lombard General Insurance के वाइस प्रेसीडेंट ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद साइबर थाना पुलिस को जांच में लगाया गया और तकनीकी विश्लेषण व दस्तावेजों की गहन छानबीन के बाद आरोप सही पाए गए।
Ghaziabad News : लंबे समय से सक्रिय था गिरोह
आरोपी इंश्योरेंस पॉलिसी एजेंट बनकर, कंपनी के पोर्टल या ऐप में हेरफेर करते थे। वे भारी प्रीमियम वाले वाणिज्यिक, निजी कारों और मालवाहक वाहनों को कम प्रीमियम वाले दोपहिया वाहनों के रूप में दर्ज करते थे, जिससे कंपनियों को भारी आर्थिक चूना लगता था। उधर, मामले में साइबर थाना पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अब तक कई नामी इंश्योरेंस कंपनियों को निशाना बना चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े…
