Ghaziabad News : भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है। इस बीच गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस सैन्य अभियान को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम की रणनीति को सफल बताया।
Ghaziabad News : यह दिन भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित
विधायक गुर्जर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह दिन हमारे वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को समर्पित है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री की रणनीतिक सूझबूझ ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत अब आतंक के खिलाफ बिल्कुल भी सहनशील नहीं है। गुर्जर ने याद दिलाया कि यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को सज़ा दी है। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी आतंक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के जरिए स्पष्ट संदेश दे चुके हैं। आज का दिन भी उसी श्रृंखला की एक मजबूत कड़ी है।
Ghaziabad News : देश में जश्न का माहौल
विधायक का कहना है कि सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है। भारत ने न केवल आतंकियों को उनके ही घर में मारा है, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि अब कोई भी आतंकी हमला जवाब के बिना नहीं जाएगा।
Ghaziabad News : इजरायल ने भारत का किया समर्थन
भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजर ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर भारत की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को यह जान लेना चाहिए कि निर्दोषों पर हमले करने के बाद उनके लिए अब कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है। उन्हें सबक सिखाना ज़रूरी है। इजरायल का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत के खिलाफ चीन और तुर्की जैसे देशों का झुकाव पाकिस्तान की ओर देखा जा रहा है। इजरायल का खुला समर्थन भारत के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े…
