Ghaziabad News: जयपुरिया बिल्डटेक के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का एक विशिष्ट मामला हालिया में सामने आया है। जिसमे राजनगर एक्सटेंशन स्थित मैसर्स जिंदल प्रोमोटर्स प्रा. लि. के निदेशक जयपाल सिंह ने जयपुरिया बिल्डटैक प्रा. लि. कंपनी के दंपत्ती निदेशकों के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसमे उन्होंने कहा है की जयपुरिया बिल्डटेक ने13 हजार 700 वर्ग गज जमीन का सौदा करके 12 साल बाद भी जमीन का बैनामा नही करा और रुपये भी वापस नही करे। ऐसा आरोप लगाकर जयपाल सिंह ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करावाया है।
ये है पूरा मामला
Ghaziabad News: एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट में मैसर्स जिंदल प्रोमोटर्स प्रा. लि. का कार्यालय है। कंपनी के निर्देश जयपाल सिंह के अनुसार उन्होंने वर्ष 2013 में सद्दीक नगर स्थित 13 हजार 700 वर्ग मीटर जमीन का सौदा जयपुरिया बिल्डटैक प्रा. लि. कंपनी के निदेशक अशोक गोयल और वंदना गोयल से करा था।आपको बता दें की जयपाल सिंह ने बतौर पेशगी पांच करोड़ रुपये बैंक से अशोक और वंदना के खाते में भी ट्रांसफर किए थे ।आगे अपनी बात चित उन्होंने बताया कि वर्षों बाद भी जब उन्होंने ने जमीन का बैनामा नहीं कराया तो निदेशक जयपाल सिंह ने अशोक गोयल और वंदना गोयल से अपने रुपये वापस मांगे।आरोप है कि उन्हें पांच करोड़ रुपये के तीन बैंक चेक दिए गए।और जब उन्होंने खाते में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने अशोक और वंदना से की।आरोप है कि दंपती ने जमीन का बैनामा कराने से इन्कार कर दिया और साथ ही रुपये लौटाने से भी इन्कार कर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ने बताया कि पीड़ित जयपाल की तहरीर पर बीएनएस के तहत आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, आपराधिक विश्वासघात की धारा 406 और धमकी देने की धारा 506 मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा
