Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा निर्माण के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीसरे आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 21 अप्रैल को इंद्रपुरी इलाके में हुए विस्फोटक हादसे की जांच के तहत की गई है।
Ghaziabad News : हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत
दरअसल, 21 अप्रैल को इंद्रपुरी स्थित एक मकान में हुए विस्फोट के बाद आग लग गई थी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मकान में अवैध रूप से पटाखों और आतिशबाजी का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह मकान मालिक के साथ मिलकर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण और बिक्री करता था। मामले में इससे पहले मकान मालिक धर्मवीर को 23 अप्रैल को और दूसरे आरोपी रहुफ को 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Ghaziabad News : बिना लाइसेंस कर रहे थे विस्फोटक सामग्री का निर्माण
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों के पास पटाखा निर्माण और भंडारण का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध विस्फोटक निर्माण से जुड़े इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पूरे मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : पुलिस जांच में खुलासे के बाद गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती गिरफ्तार
