Ghaziabad News : गाजियाबाद के टीलामोड़ क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां गोबर डालने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ये मामला 30 अप्रैल का है, जब टीलामोड़ निवासी नरेश कुमार त्यागी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अभिषेक त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है।
Ghaziabad News : शिकायत में क्या कहा गया?
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित नरेश कुमार त्यागी ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि 30 अप्रैल को उनके पड़ोसी उपेंद्र कुमार त्यागी, उनके बेटे अभिषेक त्यागी और अंकित त्यागी समेत अन्य लोगों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अभिषेक त्यागी ने स्वीकार किया कि विवाद की शुरुआत घर के पास गोबर डालने को लेकर हुई थी। इस छोटे से मुद्दे ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और मारपीट व फायरिंग तक पहुँच गया।
Ghaziabad News : पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और अब तक एक आरोपी अभिषेक त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी उपेंद्र और अंकित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा, “अन्य आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ‘सोती रह गई पुलिस…’ उधर अस्पताल से फरार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश
