Ghaziabad News : हाल ही में किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के पहलगाम हमले और केंद्र सरकार की नीतियों पर दिए गए बयानों ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। इन बयानों को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ने बुधवार को गाज़ियाबाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Ghaziabad News : शहीद जवानों का किया अपमान
अमित सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन को गाज़ियाबाद के अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश टिकैत ने सार्वजनिक मंच से भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोके जाने की आलोचना की, साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी न ठहराने की बात कहकर शहीद जवानों का अपमान किया है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-30-at-4.04.18-PM.mp4?_=1Ghaziabad News : पाक-खालिस्तान एजेंडे को समर्थन
चौधरी अमित सिंह ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि टिकैत बंधुओं के यह कथन सिर्फ व्यक्तिगत राय नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं, जो पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थक ताकतों के एजेंडे को समर्थन देने जैसा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि टिकैत बंधुओं के खिलाफ पहले लाल किले पर तिरंगा हटाकर खालिस्तानी झंडा फहराने का मामला दर्ज हो चुका है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
Ghaziabad News : सख्त कार्रवाई की मांग
अमित सिंह ने राज्य सरकार से अपील की है कि ऐसे राष्ट्रविरोधी बयानों को नजरअंदाज न किया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश विरोधी टिप्पणियों से पहले सोचने पर मजबूर हो।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : कम तेल की शिकायत पर कर्मचारियों ने ग्राहक को पीटा, विवाद में टूटी हड्डी की नाक
