Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के कनावनी इलाके का बताया जा रहा है। दरअसल, ट्रांसमिशन टावर पर चढ़े युवक का नाम कुलदीप है जो अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद शराब के नशे में करीब 1:30 बजे क्षेत्र में लगे ट्रांसमिशन टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने लगभग एक घंटे की समझाइश के बाद युवक को नीचे उतारा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-10-at-2.31.26-PM.mp4?_=1Ghaziabad News : पुलिस ने क्या बताया ?
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवक का नाम कुलदीप है। वर्तमान में बेरोजगार है। आज शनिवार को शराब पीने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। झगड़ने के बाद वह घर से कुछ ही दूरी पर लगे ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ा और शोर मचाने लगा। उसे देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। टावर पर चढ़ा युवक आत्महत्या की बात कह रहा था। काफी देर समझाने के बाद लगभग 2:15 बजे उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कर परिवार वालों के साथ भेज दिया।
