CBSE Board 12th Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 13 मई को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह दिन बेहद खास रहा। गाजियाबाद में छात्रों और अभिभावकों को लंबे समय से इस पल का इंतजार था। इस साल, गाजियाबाद के गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियंवदा त्यागी ने ज़िले में टॉप करते हुए 99.6% अंक हासिल किए हैं। प्रियंवदा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और बड़ी बहन को दिया है। उन्होंने बताया कि वे आगे LLB में करियर बनाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने नियमित रूप से 6 से 8 घंटे की पढ़ाई की।
CBSE Board 12th Result 2025 : दिल्ली पब्लिक स्कूल की सौम्या वर्मा को 98.2% अंक
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ विहार सेक्टर-8, गाजियाबाद की छात्रा सौम्या वर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 98.2% अंक प्राप्त किए हैं। सौम्या ने इंग्लिश, इकोनॉमिक्स और फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जो उनकी विषय पर गहरी पकड़ और मेहनत को दर्शाता है।
CBSE Board 12th Result 2025 : इस तरह देखें रिजल्ट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
यहां सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
मार्कशीट आपकी स्कीन पर आ जाएगी.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.
यह भी पढ़े…
