Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा घर से कॉपी खरीदने के लिए निकली तो वो वापस नहीं आई। काफी समय बीत जाने के बाद परिजनों जब अपनी बच्ची की खोजबीन शुरू की पता चला उसे मदरसे के मौलाना के साथ जाते देखा गया है। इस बीच मौलाना का फोन एक व्यक्ति के पास आया। बातचीत में उसने कहा कि लड़की मेरे पास है लेकिन लड़की से बातचीत नहीं हो सकती। परिजनों को जब ये बात पता चली तो वो हैरान रह गए और सोचने लगे की आखिर उनकी बच्ची को पढ़ाने वाले मौलाना ने ऐसा क्यों किया।
Bihar News : मौलाना को हुआ लड़की से प्यार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मदरसे में पढ़ाते समय मौलाना को लड़की से प्यार हो गया था। इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ बच्ची को अगवा कर लिया। 16 वर्षीय छात्रा को 50 साल के आरोपी मौलाना ने शादी की नीयत से अगवा किया था।
Bihar News : मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में दरोगा प्रीति कुमारी का कहना है कि छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मौलाना को बरियारपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि लड़की से निकाह कर लिया है। उसकी मंशा अपहरण करने की नहीं थी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
