Ranveer Allahbadia News : जमकर ट्रोल हो रहे रणवीर अलाहाबादिया
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे हैं। रणवीर को बीयरवाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं। हाल में यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर समय रैना के पैरोडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल हुए। उनके साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएक्टर अपूर्व मुखीजा भी शामिल थे। इन शो में भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का इंटरव्यू लिया जाता हैं और उनके जवाबों पर जज फनी और अजीब कमेंट्स करते हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट्स पर कुछ ऐसा कमेंट किया , जिसकी वजह से अब उन्हें खुद ट्रोल का सामना करना पड़ रहा हैं।
Ranveer Allahbadia News : क्या हैं मामला ?
इंडियाज गॉट लैटेंट में समय रैना ने कई सिलेब्रिटीस को जज के रुप में बुलाया था । इनमें रणवीर अलाहाबादिया भी शामिल थें। इस शो में कंटेस्टेंट को अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करना होता हैं। जिसके आधार पर जज उन लोगों को रेट करते हैं और साथ ही रोस्ट भी करते हैं। कई बार कंटेस्टेंट्स भी जज पर पलटवार कर देते हैं। कंटेस्टेंट को गेस करना होता है कि उन्हें कितना स्कोर मिला होगा। अगर वे सही गेस करते हैं तो जीत जाते हैं । इंडियाज गॉट लैटेंट के रीसेंट एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से एक अजीब सवाल पूछा जो बेहद आपत्तिजनक और अश्लील था। रणवीर ने पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को रोजाना सेक्स करते देखेंगे या एक दिन उनको जॉइन कर लेंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए।’ रणवीर के इस सवाल से वहां बैठे सारे लोग, यहां तक कि समय रैना भी हैरान रह गए। और प्रतिक्रिया देते हुए बोले, रणवीर भाई को क्या हो गया ? यह सारे पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। अब सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल है और रणवीर को ट्रोल किया जा रहा है।
Ranveer Allahbadia News : लोगों की प्रतिक्रियां
सोशल मीडिया पर लोग रणवीर को जमकर खरी- खोटी सुना रहें हैं। और फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर अश्लील बाते करने की बात कह रहें हैं। कुछ यूजर रणवीर से मांगी मांगने के लिए भी कह रहें हैं।
