Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर हुए हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा ऑपरेशन चलाया है। मंगलवार रात को की गई इस कार्रवाई में सेना ने नौ आतंकी कैम्प तबाह कर दिए, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
Operation Sindoor : वायरल हुआ पाकिस्तानी एंकर का वीडियो
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। इसी बीच एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही है। वह हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त करते हुए कहती है, “ख़ुदा उन्हें ताक़त दे।”
Operation Sindoor : सपा नेता ने ली पाकिस्तान पर चुटकी
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान की TV एंकर… अभी तुम लोगों को और फूट-फूट कर रोना है। सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा… आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देगा भारत। जय हिंद।
Operation Sindoor : भारतीय हमले के बाद ऑन-एयर रो पड़ी एंकर
दरअसल पहलगाम में घूमने गए भारतीय नागरिकों को धर्म पूछ-पूछकर गोली मार दी गई थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि आतंकियों की इस हिमाकत का करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा भारत ऐसी जवाब देगा जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। हुआ भी बिलकुल वैसा ही है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में चलाए जा रहे आतंकी संगठनों पर चुन-चुनकर कार्रवाई करते हुए 9 आतंकी कैपों को तबाह कर दिया है। जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। इस कार्रवाई के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े…
