Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इसके मद्देनजरऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए लक्षित हमलों का समर्थन किया है। उन्होंने एक्सपर पोस्ट करते हुए लिखा
“मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!
देश-विदेश से आ रही नेताओ की प्रतिक्रिया
Operation Sindoor: वहीं भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद से देश-विदेश से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जय हिंद, भारत माता की जय। न आतंक रहे न अलगाववाद। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने भी भारतीय सेना का बढ़ाया मनोबल
Operation Sindoor: शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है। चतुर्वेदी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे। जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिंद!
एक यूजर ने लिखा, सिंदूर मिटाने वालों पर ऑपरेशन सिंदूर से बदला, भारतीय जवानों ने एक बार फिर दिया अपने शौर्य का परिचय…पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला हुआ पूरा…।
