Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना वेव सिटी क्षेत्र में गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह घटना आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास उस समय हुई जब पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध युवक काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर चेकिंग से बचने की कोशिश में भागने लगा। ग्राम शाहपुर बम्हैटा की ओर भागते समय उसकी बाइक एक बंद पुलिया से टकरा गई और वह गिर पड़ा। गिरते ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
Ghaziabad News : तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद
घायल आरोपी को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए डासना सीएचसी भेजा गया। आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ परविन्द्र (25), निवासी ग्राम बयाना, थाना वेव सिटी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी पंकज के साथ मिलकर गाजियाबाद में लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने 14 मई को आदित्य वर्ल्ड सिटी क्षेत्र में एक राहगीर से मोबाइल और ₹1800 लूटने की वारदात में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
मौके से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और ₹1600 नकद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़े…
