UP Police News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैफिक पुलिस कर्मी की दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहां रोडवेज बस में किराए को लेकर एक ट्रैफिक सिपाही और कंडक्टर के बीच तीखा विवाद हो गया। यह घटना उस समय हुई जब हाथरस से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में एक ट्रैफिक सिपाही सासनी जाने के लिए सवार हुआ।
UP Police News : बस कंडक्टर ने क्या बताया ?
बस कंडक्टर के अनुसार, जब उसने सिपाही से ₹17 का किराया मांगा तो वह नाराज हो गया और सासनी में उतरकर बस को रुकवा लिया। इसके बाद बस की तस्वीरें खींचीं और कथित तौर पर चालान करने की कार्रवाई की। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही, जिससे बस अलीगढ़ रोड पर रुकी रही और यात्रियों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि ट्रैफिक कर्मी बिना किराया दिए बस में सफर कर रहा था। कंडक्टर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ट्रैफिक ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस का चालान नहीं काटा गया है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
