Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिसे यात्रियों की बढ़ती संख्या और उड़ानों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने विस्तार के लिए आवश्यक भूमि का सर्वेक्षण कर नक्शा जिला प्रशासन को सौंप दिया है। इस आधार पर, जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास की जमीन की नपाई शुरू कर दी है और किसानों से बातचीत कर रहा है।अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही यहां आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आने वाले दिनों में यहां से उड़ानों की संख्या और बढ़ने वाली है।
ऐसे में वर्तमान में एयरपोर्ट का जो दायरा है वह छोटा पड़ने लगा है। ऐसे में अब नौ एकड़ और अधिक जमीन की जरूरत बताई गई है। जहां पार्किंग, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया के साथ ही सिक्योरिटी के लिए वेटिंग रूम और नए वॉशरूम सहित कई अन्य तरह की सुविधाओं को नए सिरे से बनाया जाएगा।आपको बता दें की जमीन की नपाई कराने पहुंचे में मजिस्ट्रेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि एयरपोर्ट की ओर से दिए गए सर्वे पर काम चल रहा है। अभी जमीनों को नापा हो जा रहा है। दरअसल, एयरपोर्ट के आगे किसानों की जमीन अधिग्रहीत तो करनी ए ही है साथ ही एयरपोर्ट के सामने सड़क बे भी चार लेन की होनी है।
आपको बता दें कोई वर्तमान में 24 मीटर की सड़क है जो 100 मीटर की करनी है। उन्होंने बताया एयरपोर्ट का दायरा बढ़ाने के नक्शे में कुछ मकान भी इसकी जद में आ रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के मकान हैं, उनसे बात की जाएगी यदि वह नहीं मानें तो दोबारा सर्वे होगा। मजिस्ट्रेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में अभी कम से कम एक महीने का समय और लगेगा।
बेटी बचाओ चौराहे तक की सीधी सड़क
Hindon Airport: दिल्ली के भोपुरा रोड से एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क वर्तमान में बेटी बचाओ चौराहे के बाद यू-शेप में मुड़ती है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। अब इस सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ सीधा करने की योजना बनाई गई है। मजिस्ट्रेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नए नक्शे के अनुसार, यह सड़क सीधी होगी, जिससे यात्रा समय कम होगा और ट्रैफिक की समस्या भी घटेगी। हालांकि, इस परियोजना को पूरा करने में समय लगेगा, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
