Muzaffarnagar News : संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और जुमे की नमाज को लेकर दिया गया बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ नेता सीओ के बयान पर प्रतिक्रिया देने में लगे है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग सीओ के बयान पर टिप्पणी करते नजर आ रहा है। मामला मुजफ्फरनगर जिले का है, जहां सोशल मीडिया पर एक विवादित कमेंट करना शाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी आबाद को भारी पड़ गया।
दरअसल, आबाद ने एक संवेदनशील विषय पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बकरा ईद साल में एक बार आता है, जिसे लगता है मांस-खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वह लोग अपने घरों से बाहर न निकलें।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया, और पुलिस ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश मानते हुए तुरंत ऐक्शन लिया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब आबाद को पुलिस लॉकअप में डाला गया, तो उसके तेवर बदल गए। जो युवक सोशल मीडिया पर तीखे बयान दे रहा था, वह अचानक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। बार-बार अधिकारियों से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगते नजर आया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/03/No-zX84p5AkTiOgi.mp4?_=1Muzaffarnagar News : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हाथ जोड़कर माफी मांगते आबाद का वीडियो भी पुलिस ने शेयर किया है। जिसमें आबाद की हवालात में गिड़गिड़ाते हुए तस्वीरें सामने आईं। मुजफ्फरनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Muzaffarnagar News : क्या बोले थे सीओ अनुज चौधरी ?
गौरतलब, है कि सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें।
यह भी पढ़े…
