Meerut News : सरधना क्षेत्र के अटेरना गांव में एक किसान के नाबालिग बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित किसान जुगेंद्र के अनुसार, उनके साढ़े 17 वर्षीय बेटे अतुल को गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते धमकाया है। जुगेंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें अपने घर के मुख्य द्वार पर लगे गुलाब के पेड़ पर एक पर्चा चिपका मिला। पर्चे में अभद्र भाषा के साथ लिखा गया था कि अतुल को दो दिन के अंदर सफेद कपड़े में बांध देंगे।
इस धमकी के बाद से पूरा परिवार डर और तनाव में है। अतुल, जो हाल ही में चकबंदी गांव के एक कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुका है, पिछले तीन दिनों से घर में ही बंद है। जब उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत की तो केवल एनसीआर दर्ज की गई। जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले में दखल की मांग की।
Meerut News : SSP के हस्तक्षेप के बाद मिली सुरक्षा
SSP के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार के घर पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी संभावित घटना को टाला जा सके। मामले में सरधना क्षेत्र के सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। थाना पुलिस को सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
