India-Pakistan War : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से की जा रही लगातार गोलाबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एडिशनल डीसी राज कुमार थापा की मौत हो गई है। शनिवार तड़के हुई इस गोलीबारी में थापा समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से अचानक गोलाबारी शुरू हुई। राज कुमार थापा अपने सरकारी आवास पर मौजूद थे, जब एक गोला उनके घर पर आ गिरा। इस हमले में थापा और उनके दो स्टाफ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान थापा ने दम तोड़ दिया।
India-Pakistan War : महबूबा मुफ्ती ने जताया गहरा शोक
पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने थापा की मौत पर दुख जताते हुए इसे त्रासदी करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सीमा पार से गोलाबारी के कारण राजौरी में हमारे एक बहादुर अधिकारी, एडिशनल डीसी राज कुमार थापा की दुखद मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। युद्ध हमेशा एक त्रासदी होती है, लेकिन यह और भी अधिक दुखद हो जाती है जब निर्दोष नागरिक और बच्चे इसकी चपेट में आते हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
India-Pakistan War : CM उमर अब्दुल्ला ने भी जताया दुख
वहीं दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी X पर पोस्ट करते हुए थापा की मौत को “गहरी क्षति” बताया। उन्होंने लिखा कि राजौरी से दुखद समाचार मिला है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
India-Pakistan War : सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, तनावपूर्ण हालात
आपको बता दें कि राजौरी, पुंछ और जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रही गोलाबारी के चलते सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े…
India-Pakistan War : पाकिस्तान की संसद में PM मोदी की तारीफ, सांसद ने शहबाज शरीफ को बताया ‘गीदड़’
