Ghaziabad News : नगर निगम ने ग़ाज़ियाबाद शहर में निगम के जन प्रतिनिधि कार्यालय में आने वाले लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपये ख़र्च कर उनके कार्यालय के दिशासूचक बोर्ड लगाए हैं। ऐसा ही एक दिशा सूचक बोर्ड वसुंधरा सेक्टर 15 में अटल चौक पर भाजपा के निगम पार्षद नरेश भाटी का भी लगा हुआ है जो उनके कार्यालय की ग़लत दिशा सेक्टर 15 की ओर दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहा है जबकि बोर्ड में लिखा गया उनके कार्यालय का पता सेक्टर 13 दर्शित है। यह दिशा सूचक बोर्ड कई महीनों से गलत दिशा को दर्शा रहा है।
Ghaziabad News : गलत ऐरो के कारण भ्रमित होते है लोग
अटल चौक के पास ही खड़े जूस वाले ने बताया कि जन प्रतिनिधि कार्यालय में जाने वाले लोग इस गलत ऐरो के कारण भ्रमित होकर गलत दिशा में चले जाते है। उसने आगे बताया कि उनसे रोजाना दिन में 8 से 10 वाहन चालक व पैदल यात्री यही पूछते हैं कि यहां से जन प्रतिनिधि के कार्यालय जा सकते हैं क्या? परंतु मैं उन्हें सही दिशा में पहुँचने का रास्ता बताता हूँ। यह दिशासूचक बोर्ड प्राइम लोकेशन पर लगे होने के कारण आने जाने वाले कई व्यक्ति इस दिशा सूचक बोर्ड के ऐरो को देखकर ग़लत रास्ता पकड़ने को मजबूर हो जाते हैं।
इस दिशा सूचक बोर्ड के ठीक पीछे नगर निगम द्वारा लोगों को लू से बचने के उपाय की एडवाइज़री लगायी गई है जिसका ज़्यादातर भाग आगे लगे दिशासूचक बोर्ड की वजह से पढ़ने में नहीं आ पा रहा है। ऐसे में आने जाने वाले लोग निगम की इस एडवाइजरी को देखकर यह सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं कि प्राइम लोकेशन में लगी नगर निगम की लू से बचने के लिए लगायी गई एडवाइजरी ज़्यादा ज़रूरी है या जन प्रतिनिधि कार्यालय में जाने वाले लोगों को दिखाई दे रहा यह ग़लत दिशा सूचक बोर्ड? आज इस संदर्भ में नगर आयुक्त, नगर निगम व मेयर को इस दिशा सूचक बोर्ड को सही दिशा दिखाने के लिए ट्विटर पर शिकायत की गई है।
