Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना नंदग्राम क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने कान के कुंडल लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार, 5 मई को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके कान के कुंडल लूट लिए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को रोटरी गोल चक्कर के पास दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। पीछा करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की वारदात स्वीकार कर ली।
Ghaziabad News : बरामदगी के दौरान हुआ फायरिंग
आरोपियों सोहेब ने बताया कि लूट का माल गौशाला के पास कच्चे रास्ते पर छिपाया गया है। जब पुलिस उसे माल बरामदगी के लिए वहां ले गई, तो उसने अचानक पेड़ के पीछे छिपाए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सोहेब घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी शकील भी गिरफ्तार हुआ है जिसकर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने दूसरे आरोपी शकील को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ कुंडल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
यह भी पढ़े…
