Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर कैंसर से पीड़ित था। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पूरी घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी इलाके की है।
Ghaziabad News : अब पढ़े मामला
जानकारी के अनुसार, सिहानी में रहने वाले 46 साल के प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर अपनी पत्नी नीशू त्यागी की हत्या कर दी। इसके कुछ देर बाद उसने खुद भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग ऊपर के कमरे में मौजूद थे। गोली की आवाज सुनकर जबतक परिवार के लोग नीचे आते तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।
हत्या और आत्महत्या के इस मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में लिखा है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है जिसका उसके घरवालों को पता नहीं है। वह नहीं चाहता कि उसके इलाज पर पैसे खर्च हों, इसलिए वह ख़ुद की और पत्नी की जान ले रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
