Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। यहां पाइप मार्केट स्थित एक इनवर्टर-बैटरी शोरूम में चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए करीब 1.50 लाख रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन लूट लिए है। यह घटना पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Ghaziabad News : दोपहर के व्यस्त समय में घटी वारदात
यह वारदात गुरुवार शाम करीब 4:45 बजे की है। जब पार्श्वनाथ रिगेलिया सोसायटी निवासी वैभव जैन की ‘शुभ इंटरप्राइजेज’ नामक दुकान पाइप मार्केट में स्थित है। घटना के समय दुकान में वैभव के अलावा कर्मचारी आफताब और प्रियंका भी मौजूद थे। चारों बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। उन्होंने हेलमेट और कपड़ों से अपने चेहरे ढके हुए थे। तीन बदमाश दुकान के भीतर घुस गए, जबकि एक बाहर निगरानी करता रहा। अंदर घुसते ही उन्होंने रिसेप्शन पर बैठी प्रियंका को गन प्वाइंट पर लिया और उसका मोबाइल छीन लिया। आफताब के बाहर आने पर उसे भी धमकाया गया, मोबाइल छीना गया और CCTV की DVR जबरन उतरवा ली गई।
Ghaziabad News : गोदाम में बंदूक की नोक पर की लूटपाट
बदमाशों ने दुकान का शीशे का दरवाजा अंदर से लॉक किया और आफताब व प्रियंका को गन प्वाइंट पर लेकर गोदाम में पहुंचे, जहां वैभव जैन दिनभर की कमाई को बैग में रख रहे थे। बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया, जिसमें लगभग 50 हजार रुपये नकद थे। इसके बाद अलमारियों की चाबियां मांगकर तीनों अलमारियां खोलीं और करीब 1 लाख रुपये का और कलेक्शन लूट लिया। लूट के दौरान एक बदमाश ने आफताब को गोली मारने की बात कही, लेकिन दूसरे बदमाश ने उसे रोका। तीनों को जान से मारने की धमकी देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही वैभव जैन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
Ghaziabad News : पुलिस चौकी के सामने से लूट
इस वारदात ने पुलिस की मौजूदगी और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह घटना पाइप मार्केट पुलिस चौकी के ठीक सामने घटी। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। शोरूम के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े…
