Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के प्रताप विहार, सिद्धार्थ विहार और विजयनगर से इंदिरापुरम, वसुंधरा, दिल्ली और नोएडा की ओर आवागमन को बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद में हरनंदी नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। यह दो लेन का पुल लगभग 240 मीटर लंबा होगा। जिसका निर्माण लगभग 46 करोड़ रुपये में किया जाएगा।
Ghaziabad News : विधायक संजीव शर्मा के प्रस्ताव पर बनी कार्ययोजना
आपको बता दें कि शहर के विधायक संजीव शर्मा द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने नई कार्ययोजना तैयार की और इसे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन को भेजा गया। उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश सरकार से इस योजना को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद इस वित्तीय वर्ष (2025-26) में ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Ghaziabad News : यातायात समस्या होगी दूर
फिलहाल सिद्धार्थ विहार में स्थित मौजूदा पुल की चौड़ाई कम होने के कारण भारी ट्रैफिक दबाव रहता है और जाम की स्थिति बनी रहती है। एनएच-9 के रास्ते इंदिरापुरम पहुंचने में न केवल अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, बल्कि समय और ईंधन की भी खपत ज्यादा होती है। क्षेत्र में लगातार बढ़ते रिहायशी और व्यवसायिक विकास को देखते हुए नया पुल आवश्यक हो गया था।
Ghaziabad News : सेतु निगम ने दोबारा किया सर्वे
सेतु निगम की टीम ने पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 में पुल के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की थी, लेकिन उस समय प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी। अब वित्तीय वर्ष 2025-26 में दोबारा सर्वे और तकनीकी अध्ययन के आधार पर संशोधित योजना बनाई गई है। जिला प्रशासन से संस्तुति मिलने के बाद योजना को शासन से अंतिम स्वीकृति मिलने की प्रतीक्षा है।
Ghaziabad News : क्या बोले शहर विधायक संजीव शर्मा ?
वहीं इस पुल के निर्माण के बाद इंदिरापुरम और वसुंधरा की ओर सीधा और कम दूरी का रास्ता होगा, ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी होगी, समय और ईंधन की बचत होगी साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। पुल के निर्माण के लेकर शहर विधायक संजीव शर्मा का कहना है कि मेरे प्रस्ताव पर सेतु निगम ने सिद्धार्थ विहार व इंदिरापुरम एक्सटेंशन को जोड़ने के लिए हरनंदी नदी के ऊपर पुल बनाने की नई कार्ययोजना तैयार कर ली है। कार्ययोजना पर जल्द ही कार्य शुरू हो, इस संबंध में मैंने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मुलाकात भी की है। इस वित्तीय वर्ष में ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
