Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को पीछा कर पकड़ा और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारी। जिसकी पहचान साहिल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। उसके पास से लूटी गई एक चेन, स्कूटी और तमंचा बरामद हुआ है।
Ghaziabad News : चेकिंग के दौरान फायरिंग, फिर मुठभेड़
मामले में जानकारी देते हुए इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी SHO अजय शर्मा गुरुवार रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वैशाली कट की ओर से एक एक्टिवा सवार युवक तेजी से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर युवक ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान स्कूटी फिसलकर गिर गई, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करता रहा और फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Ghaziabad News : खोड़ा में रहकर करते थे लूट
पुलिस पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह अपने साथी अमित के साथ खोड़ा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और दोनों मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वह महिलाओं की चेन, पर्स और मोबाइल लूटकर दिल्ली भाग जाते थे, जहां लूट का सामान बेचकर पैसे बांट लेते थे। साहिल ने यह भी स्वीकार किया कि करीब 10 दिन पहले उसने वैशाली सेक्टर-1 स्थित मैक्स अस्पताल के सामने एक महिला से चेन लूटी थी। इसके अलावा एक व्यक्ति से नकदी और एक अन्य से मोबाइल फोन भी छीना था।
