Ghaziabad News : मुरादनगर के कच्ची सराय इलाके की झील वाली मस्जिद कॉलोनी में बुधवार देर रात एक घर में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। चोरों ने निजामुद्दीन नामक व्यक्ति के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। जानकारी के अनुसार, चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और लकड़ी की चाली हटाकर अंदर घुसे। रात लगभग 12 बजे के बाद हुई इस वारदात के समय घर के भीतर निजामुद्दीन की पत्नी शबाना अपने बच्चों के साथ सो रही थीं। सुबह जब आंख खुली तो कमरा पूरी तरह बिखरा मिला और अलमारी से नकदी व गहने गायब थे। चोरी गए सामान में 5 हजार रुपये नकद, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन शामिल है।
Ghaziabad News : वर्षों से जमा किए थे जेवरात
निजामुद्दीन ने बताया कि ये सभी जेवरात उनकी बेटी की शादी के लिए वर्षों से जमा किए गए थे। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि चोरों ने संभवतः परिवार को बेहोश करने के लिए किसी नशीली चीज का इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि चोरी के दौरान किसी को कोई आहट नहीं लगी।
Ghaziabad News : जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। उधर, इस वारदात ने मुरादनगर के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और स्थानीय निवासियों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़े…
