Noida News : नोएडा वासियों को जल्द ही दो नए हैंगआउट डेस्टिनेशन की सौगात मिलने जा रही है, जहां वे घूमने-फिरने, खाने-पीने और खरीदारी का लुत्फ उठा सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए जा रहे ये स्पॉट सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल से बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के बीच और स्काइमार्क के पास “नोएडा-6” नामक क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं।
Noida News : जीआईपी से बॉटनिकल गार्डन तक बनेगा स्ट्रीट मार्केट
जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन पार्किंग के बीच के क्षेत्र में एक आकर्षक स्ट्रीट मार्केट तैयार की जा रही है। इस बाजार में नोएडा प्राधिकरण ने कुल 22 छोटे-बड़े कियोस्क विकसित किए हैं, जिनमें फूड स्टॉल्स और शॉपिंग की सुविधाएं होंगी। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही इस जगह पर लोगों को क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आधुनिक यूटिलिटी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
Noida News : नोएडा-6 में मिलेगा 56 दुकान जैसा अनुभव
दूसरा प्रोजेक्ट स्काई मार्क के पास “नोएडा-6” नाम से तैयार किया जा रहा है। यह स्थान इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान की तर्ज पर विकसित होगा। यहां कुल 6 कियोस्क बनाए गए हैं, जिनमें खाने-पीने की दुकानों के साथ बैठने और मनोरंजन की सुविधा होगी। इसके साथ ही यहां 100 से अधिक वाहनों की सरफेस पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Noida News : नीलामी के जरिए होगा कियोस्क आवंटन
प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि दोनों स्थानों पर बनाए गए कियोस्क का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। आवंटन के बाद संबंधित आवंटी को स्वयं कियोस्क का संचालन करना होगा। जीआईपी-बॉटनिकल मार्ग और नोएडा-6 के लिए एक ही योजना लाई जाएगी, जिसमें स्ट्रीट फूड के साथ-साथ शॉपिंग कियोस्क भी शामिल होंगे।
Noida News : 15 जून तक पूरा होगा निर्माण कार्य
नोएडा प्राधिकरण ने बताया है कि दोनों स्थानों पर सिविल और यूटिलिटी कार्यों को 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद इनका उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है। किराए पर दिए जाने वाले इन कियोस्क से प्राधिकरण को राजस्व भी मिलेगा। यह योजना स्थानीय फूड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
