Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती ने अचानक पहुंचकर खुद को दूल्हे की पत्नी बताया। बता दें कि मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ढसकही गांव का है। गांव के निवासी जय प्रकाश यादव की आज शादी होनी थी। घर में बारात की तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं, ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, मेहमान सज-धजकर तैयार थे। तभी पास के ही गांव की रहने वाली एक युवती शादी स्थल पर पहुँची और खुद को जय प्रकाश की ‘पहली पत्नी’ बताते हुए जमकर हंगामा करने लगी।
Amethi News: युवती ने किया बड़ा दावा
युवती ने दावा किया कि वह लखनऊ में रहती है और पिछले दस वर्षों से जय प्रकाश के साथ उसके संबंध हैं। उसने यह भी कहा कि दोनों ने 25 मार्च को एक मंदिर में शादी की थी। लड़की का आरोप है कि शादी के बाद उसके साथ मारपीट की गई और अब दूल्हा उसे छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहा है।
Amethi News: पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
मौके पर पहुंची पुलिस से युवती ने इंसाफ की गुहार लगाई और शादी रुकवाने की मांग की। युवती फूट-फूट कर रोती रही और कहती रही, “हमने उससे प्यार किया, शादी की, और अब हमें धोखा दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अमेठी सर्किल के सीओ का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था, लेकिन अब अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
