Up News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। इस हमले में पति गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पीड़ित 30 वर्षीय सज्जन पासी का कहना है कि बुधवार को उसका अपनी पत्नी रामावती से मामूली विवाद हुआ था। बाद में दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी। सज्जन के मुताबिक, रात को जब वह सो रहा था, तभी उसकी पत्नी ने उस पर खौलता तेल डाल दिया और मौके से फरार हो गई। पीड़ित ने बताया कि उसे पहले कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब दर्द से चिल्लाया तो आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
Up News: शरीर के ऊपरी हिस्से पर गंभीर जलन के निशान
सज्जन को पहले शिवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित के चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से पर गंभीर जलन के निशान हैं।
Up News: हमले के बाद से फरार पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस
शिवगढ़ थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी रामावती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी फरार है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
