Ghaziabad News : रविवार रात गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से दो प्रमुख थानों में बदलाव किए हैं। यह उनकी नियुक्ति के बाद पहली बार है जब उन्होंने थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है।
Ghaziabad News : कौशांबी को मिला नया थाना प्रभारी
डीसीपी ट्रांस हिंडन के रीडर इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को कौशांबी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजय कुमार शर्मा एक निष्पक्ष और अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं। इससे पहले वह मेरठ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Ghaziabad News : मधुबन बापूधाम में नई कमान
साहिबाबाद थाने के राजेंद्र नगर चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह को मधुबन बापूधाम का नया एसओ नियुक्त किया गया है। देर रात दोनों अधिकारियों ने संबंधित थानों का चार्ज संभाल लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य थानों में भी फेरबदल की संभावना है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जन सुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और भ्रष्टाचार व अवैध वसूली जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
