GDA Flats Scheme News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पीएम आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने का अच्छा मौका है। जीडीए ने लगभग एक हजार फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसके फॉर्म 31 जनवरी तक जमा होंगे। फिर लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। योजना के तहत निजी विकासकर्ता पसौंडा, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं।
GDA Flats Scheme News : जीडीए के पांच प्रोजेक्ट निर्माणाधीन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम आवास योजना के अंतर्गत जीडीए के पांच प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, जबकि निजी विकासकर्ता भी मकान बना रहे हैं। जीडीए अधिकारी का कहना है कि योजना के तहत निजी विकासकर्ता, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार हो रहे है। जिनकी संख्या 928 से 930 है। इनमें दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए डासना में 312, ग्राम पसौंडा में निर्मित प्रोजेक्ट में 251 और राजनगर एक्सटेंशन के नूरनगर प्रोजेक्ट में 147 फ्लैट तैयार किए जाएंगे।
GDA Flats Scheme News : आवेदन के लिए क्या चीजें होना अनिवार्य
आपको बता दें कि आवेदन करते समय इच्छुक व्यक्ति जाति और प्रमाणपत्र होना जरूर है। आवेदन के दौरान मांगे गए सभी कॉलम को भरें और दस्तावेज संलग्न करें। पीएम आवास योजना प्रोजेक्ट की निगरानी जीडीए सचिव खुद करेंगे। जो अक्सर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर जाते हैं। ताकि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की सही तरीके से जांच की जा सके। साथ ही अगर कोई निर्माण कार्य में लापरवाही करें तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
यह भी पढ़े…
