गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित टीएंडटी ग्रुप (T&T Group) द्वारा बनाई गई एजिस ट्राइन टावर (AEGIS TRINE TOWER) में लिफ्ट खराब होने के चलते बच्चें और महिलाएं फंस गई थी। इस घटना के बारे में पीड़ित पक्ष ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर बिल्ड़र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी थी। लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित पक्ष अपने आपको ठगा महसूस कर रहा हैं।
यह है पूरा मामला
एजिस ट्राईन टावर (AEGIS TRINE TOWER) के मिडोस टॉवर 2 में कुछ महिलाएं और बच्चे लिफ्ट में फंस गए। जिसके बाद लिफ्ट से बच्चों को बाहर निकालने में लगभग 30 मिनट का समय लग गया। सोसाइटी में रहने वाले अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर ने जिस कंपनी की लिफ्ट लगाने का वायदा बॉयर से किया था। उस कंपनी की लिफ्ट टॉवर में नहीं लगाई गई। उन्होंने आगे कहा कि टॉवर में लगी लिफ्ट की सर्विस भी समय पर नहीं होती है। जिससे अक्सर लिफ्ट खराब होती रहती है।
लिफ्ट में फंसे बच्चे रोने लगे
सोसाइटी में रहने वाले अरविंद द्विवेदी ने बताया कि बिल्ड़िंग की लिफ्ट में बच्चों और महिलाओं के फंसने से सभी लोग घबरा गए। बच्चें रोने लगे। तभी इस घटना की सूचना मेंटिनेंस विभाग को दी गई। आरोप है कि मैंटिनेंस विभाग के लोगों को लिफ्ट खोलनें में लगभग 30 मिनट लग गए। तब तक बच्चे बुरी तरह ड़र गए और रोने लगे।
आला अधिकारियों से की गई शिकायत
इसकी शिकायत पुलिस के आलाअधिकारियों से की गई है। बता दें कि घटना बीते शुक्रवार की है। इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस अधिकारी जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कर रहे हैं। जबकि पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।
