UP Politics : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का कोई अस्तित्व नहीं है और अब सुप्रीम कोर्ट भी यही कह रहा है। अखिलेश यादव ने पुलिस हिरासत में पुजारी यादव की मौत और मंगेश यादव के एनकाउंटर समेत कई घटनाओं का हवाला देते हुए यूपी सरकार पर सवाल उठाए।
अखिलेश यादव ने यह बयान जौनपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजूदेई के दिवंगत पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार किसी भी मोर्चे पर ठीक से काम नहीं कर रही है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, “हमारे मुख्यमंत्री को कुछ नहीं आता। उन्हें वीवो का मोबाइल दे दो तो वह ठीक से चला नहीं पाएंगे। अगर उन्हें आईफोन दे दिया तो वह उसे दीवार पर पटककर तोड़ देंगे।”
UP Politics : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध
अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया और कहा कि समाजवादी पार्टी उन लोगों के साथ है जो सुप्रीम कोर्ट गए हैं। पुलिस कस्टडी में पुजारी यादव की मौत, मंगेश यादव के एनकाउंटर जैसे घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो हम लोग कहते थे, वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, प्रदेश में कानून का नामो-निशान नहीं है। फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं, पैसे वसूले जा रहे हैं।”
UP Politics : गाजियाबाद विधायक पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के बीजेपी विधायक संजीव शर्मा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में पार्टी के विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। “कुर्ते फाड़ दिए जा रहे हैं और विधायक जी आज भी फटे कुर्ते पहनकर टहल रहे हैं। इस सरकार में पुलिस ही पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है, पुलिस ही पुलिस को अरेस्ट कर रही है और पुलिस पुलिस को ढूंढ रही है। गाजियाबाद से बीजेपी विधायक संजीव शर्मा आए दिन अपने ही सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।
यह भी पढ़े…
UP Politics : ‘गाजी मियां की दरगाह पर झंडा फहराने वाला CM की जाति का…’ अखिलेश का योगी पर तंज
