Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) में एक बार फिर से बड़े स्तर पर अभियंताओं के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अभियंताओं की कार्यशैली और हाल के प्रदर्शन के आधार पर यह बदलाव किए हैं। इस बदलाव का उद्देश्य कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है।
Ghaziabad News : अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव
जानकारी के अनुसार पीयूष सिंह, जो अब तक जोन-1 और 2 में तैनात थे, को अब जोन-5 और 6 का जिम्मा सौंपा गया है। रुद्रेश शुक्ला को जोन-6 से स्थानांतरित कर जोन-1 में भेजा गया है। विनय कुमार को जोन-4 से जोन-2 में तैनाती दी गई है। इंजीनियर संघ के अध्यक्ष जीपी द्विवेदी को जोन-5 के अभियंत्रण अनुभाग और आईजीआरएस अनुभाग में सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुज कुमार को जोन-3 भेजा गया है, जबकि जितेंद्र कुमार को मास्टर प्लान विभाग में नियुक्त किया गया है। अवर अभियंता सुनील कुमार को अब जोन-5 में नई जिम्मेदारी दी गई है। चर्चा है कि यह बदलाव अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई में सामने आई कुछ शिकायतों के बाद किए गए हैं।
Ghaziabad News : नागरिकों के लिए ‘पहल काउंटर’ की शुरुआत
GDA ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब GDA कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए स्वागत कक्ष पर ‘पहल काउंटर’ स्थापित किया गया है। इस काउंटर पर नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से करवा सकेंगे। पहल पोर्टल के ज़रिए प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी, एनओसी (NOC) के लिए आवेदन और किस्तों के पुनर्निर्धारण (Rescheduling) की प्रक्रिया आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी।
GDA अधिकारियों के अनुसार, ‘पहल काउंटर’ से नागरिकों को अनावश्यक दौड़भाग से राहत मिलेगी और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। इस सुविधा को GDA बोर्ड की अगली बैठक में औपचारिक मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
AEGIS TRINE TOWER: लिफ्ट में महिलाओं और बच्चों के फंसने की पुलिस कर रही जांच
