Rakesh Tiket: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज गाजियाबाद की जिला कोर्ट पहुंचे पहुंचे लेकिन आज उनकी कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी।
यह है पूरा मामला
Rakesh Tiket: राकेश टिकट के वकील अजयवीर चौधरी ने बताया की सन 2014 में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित चौधरी का आवास दिल्ली में सरकार ने जब खाली कर लिया गया था उस समय राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं और किसान नेताओं ने और भारतीय किसान यूनियन ने मुरादनगर की गंग नहर पर प्रदर्शन किया था जिसमें पुलिस ने लाठी चार्ज किया इस लाठी चार्ज में कई किसान घायल हुए पुलिस ने इस समय तीन मुकदमे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज कर दिए ।और आज गाजियाबाद की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में आज पेशी थी इस कोर्ट में राकेश टिकैत विधायक योगेश धामा पूर्व विधायक सुदेश शर्मा पूर्व विधायक वीरपाल राठी पूर्व विधायक भगवती प्रसाद पूर्व मंत्री दलबीर सिंह सहित 25 लोग एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे।
चार्ज पर हुई बहस
Rakesh Tiket: राकेश टिकट के वकील अजय 20 चौधरी ने बताया कि कोर्ट को हमने बताया की पत्रावली पर कोई ऐसा साक्ष्य नहीं है कि पुलिस पर हमला किया गया हो, या मारपीट की गई हो। पुलिस ने स्वयं लाठी चार्ज किया था साथ ही पुलिस के पास कोई ऐसी एविडेंस भी नही है जिससे साफ हो सके कि राकेश टिकैट के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए। हालांकि, सरकारी वकील ने दलीलों का विरोध किया लेकिन अदालत ने यह माना एविडेंस के आधार पर मुकदमा चलाया जाएगा। अदालत के द्वारा आज इन्हीं सभी 25 लोगों पर चार्ज लगा दिया गया है। अगली तारीख 30 अप्रैल सबूत में लगाई गई है। सबूत के आधार पर अदालत का फैसला आएगा। अब राकेश टिकट सभी विधायक में पूर्व विधायक 30 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद की जिला अदालत में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे।
