ब्यूरो : हरेन्द्र शर्मा
Hapur News : हापुड़ जिले कस्बा स्थित स्याना चौपला के पास बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गैस पाइपलाइन दबाने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेर अचानक ढह गया और दो मजदूर उसके नीचे दब गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन मजदूर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में वेल्डिंग का काम कर रहे थे।
Hapur News : मौके पर मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब मिट्टी की ढांग अचानक गिरी, तो ऊपर बैठे एक अन्य मजदूर ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। लोगों की मदद से मजदूर लोकेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन गोरखपुर निवासी मजदूर सुरजीत मिट्टी के नीचे दब गया। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के स्थान से महज 10 मीटर की दूरी पर एक पुलिस चौकी मौजूद है, लेकिन सुबह करीब 7 बजे हादसे के बाद भी वहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इस बीच हापुड़ से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिस के दरोगा नरेश कुमार ने मजदूरों को घबराई हालत में देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।
Hapur News : प्रशासन ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, सीओ वरुण मिश्रा, कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। सभी अधिकारियों ने स्वयं गड्ढे में उतरकर राहत कार्य में हिस्सा लिया। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरजीत को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल उठने लगे हैं। हादसे ने स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़े…
Hapur News : डीएम ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण कर तीन संविदाकर्मियों को किया बर्खास्त
