Balochistan IED Blast : पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, खासकर उस समय जब भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं। हाल ही में, भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचाया था, और अब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, बलूच लिबरेशन आर्मी के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने बुधवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के माच कुंड क्षेत्र में एक रिमोट कंट्रोल IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से बड़ा धमाका किया। इस हमले में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें 12 जवानों की मौत हो गई। हमला तब हुआ जब पाकिस्तानी जवान किसी मिलिट्री ऑपरेशन पर जा रहे थे।
Balochistan IED Blast : हमले की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
सुरक्षाबल की गाड़ी पर यह हमला पाकिस्तान के कच्छी जिले के माच क्षेत्र में किया गया था। इस हमले की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें धमाके के बाद गाड़ी के सवार जवान कई मीटर हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस विस्फोट में जवानों के शरीर भी चिथड़े हो गए। वही दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी को निशाना बनाया था। हालांकि, सेना ने पहले 7 जवानों के मारे जाने की बात कही थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 12 हो गई। सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इलाके की तलाशी लेना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि बलूचिस्तान, पाकिस्तान का एक दक्षिण-पश्चिमी प्रांत, लंबे समय से अशांति का शिकार रहा है। पिछले कुछ वर्षों से बलूच लिबरेशन आर्मी और अन्य स्थानीय बलूच संगठनों द्वारा पाकिस्तान सेना पर हमले किए जा रहे हैं। मार्च में, बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को अपहरण कर लिया था, जिसमें 440 यात्री सवार थे, और कई पाकिस्तानी सैनिकों को मारा था। स्थानीय बलूच नेता और पार्टियां आरोप लगाते हैं कि पाकिस्तान की संघीय सरकार बलूचिस्तान की खनिज संपदाओं का दोहन कर रही है और बलूच समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है, जिसकी वजह से वहां संघर्ष और अशांति का माहौल है।
यह भी पढ़े…
Sheikh Sajjad Gul: कहाँ छुपके बैठा है पहलगाम आतंकी हमले का सरगना TRF प्रमुख शेख सज्जाद गुल ?
