Noida News : गौतमबुद्ध नगर कोर्ट के आदेश पर जेवर में हुई फर्जी मुठभेड़ का मामला सामने आया है। कोर्ट के निर्देश पर जेवर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Noida News : फर्जी मुठभेड़ का आरोप
मथुरा निवासी तरुण गौतम ने इस मामले को लेकर आरोप लगाया कि 4 अगस्त 2022 की रात जेवर के तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार समेत 12 पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने तरुण के साथ मारपीट की और घर से 22 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद उन्हें भी अपनी हिरासत में लेकर चल पड़े।
Noida News : बीटेक छात्र को फर्जी मुठभेड़ में फंसाया
अगली सुबह पुलिसकर्मी तरुण को दिल्ली ले गए, जहां उन्होंने बीटेक छात्र सोमेश को गिरफ्तार कर लिया। सोमेश उस समय अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने 6 अगस्त को जेवर क्षेत्र में एक फर्जी मुठभेड़ दिखाकर सोमेश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में सोमेश को गोली भी लगी और उसे जेल भेज दिया गया।
Noida News : 1 लाख रुपए की मांग
तरुण को छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने उनसे 1 लाख रुपए की मांग की, जिसे देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। तरुण ने तीन साल तक पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब कोई सहायता नहीं मिली तो उन्होंने अंततः कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
Noida News : कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
अब कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार, अनिरुद्ध, राकेश बाबू, शरद यादव, चांदवीर, सन्नी कुमार, नीलकांत, सोहित कुमार, भूरी, जयप्रकाश, नोस कुमार और छीतर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में न्याय की प्रक्रिया तेज़ी से चलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।
यह भी पढ़े…
Meerut News : बच्चों को पढ़ाने के बजाय आराम फरमाती शिक्षिका का वीडियो वायरल, सोती हुई आई नजर
