Mayawati News : संविधान की 75वीं वर्षगाठ पर संसद के उच्च सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान एक लंबा भाषण दिया। लेकिन शाह के भाषण के 12 सेकेंड के अंश ने राजनीति के चर्चा के बाजार को गर्म कर दिया। जिसके बाद संसद से सड़क और सोशल मीडिया तक सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह के भाषण के एक हिस्से पर मचे बवाल के बीच अब बसपा चीफ मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगने और अपने शब्दों को वापस लेने की नसीहत दी है।
Mayawati News : पूरे देश के दलितों में गुस्सा
दरअसल, आज गुरुवार को मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यदि अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो फिर दलित समाज भूल नहीं सकेगा। अमित शाह के बयान से पूरे देश के दलितों में गुस्सा है। वह उन्हें भगवान की तरह मानते हैं। ऐसे में अमित शाह के बयान का बड़ा असर हो सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि माफी न मांगने पर भाजपा का हाल भी कांग्रेस जैसा हो सकता है।
Mayawati News : गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की
बता दें गृहमंत्री के बयान पर विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृहमंत्री पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। वहीं, लखनऊ में भी जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां पर सपा नेताओं व सपा की छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह के पुतले फूंके और पोस्टर जलाए।
यह भी पढ़े…
Virat Kohli News : मेलबर्न एयरपोर्ट पर महिला से क्यों भीड़ गए विराट कोहली ? सामने आया वीडियों
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।