Lokhitkranti

NCORD समिति की बैठक, इन मेडिकल स्टोर पर होगी कार्रवाई

NCORD

रिपोर्टर- जसबीर सिंह

हापुड़:  कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय Narcotics Coordination Centre (NCORD) समिति की बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में एनसीबी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, आबकारी विभाग, खाद्य सुरक्षा, क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो एवं औषधि विभाग, सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक (NCORD)

इस बैठक का उद्देश्य था नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। बता दें कि जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर तथा दवा फैक्ट्रियों की नियमित जांच की जाए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर कोई भी मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस संचालित पाया जाता है, तो उसे जल्द से जल्द सील कर सख्त कार्रवाई की जाए।

NCORD
NCORD

इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिए कि हर मेडिकल स्टोर के बाहर एक बोर्ड लगाया जाए जिसमे लिखा हो कि, “हमारे यहां किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां और ड्रग्स नहीं मिलते” साथ ही उस पर टोल-फ्री नंबर भी अंकित हो।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था और अभियोजन से संबंधित बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने संयुक्त तौर से की। बैठक में महिलाओं तथा नाबालिगों से संबंधित अपराधों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पीड़ितों को शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।

NCORD
NCORD

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए। बैठक का ये मकसद था कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करना साथ ही अभियोजन कामों में गति लाना बताया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, उप जिलाधिकारीगण और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Read More: Hartalika Teej 2025: इन 4 तरीकों से गहरा होगा मेहंदी का रंग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?