रिपोर्टर- जसबीर सिंह
हापुड़: कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय Narcotics Coordination Centre (NCORD) समिति की बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में एनसीबी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, आबकारी विभाग, खाद्य सुरक्षा, क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो एवं औषधि विभाग, सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक (NCORD)
इस बैठक का उद्देश्य था नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। बता दें कि जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर तथा दवा फैक्ट्रियों की नियमित जांच की जाए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर कोई भी मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस संचालित पाया जाता है, तो उसे जल्द से जल्द सील कर सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिए कि हर मेडिकल स्टोर के बाहर एक बोर्ड लगाया जाए जिसमे लिखा हो कि, “हमारे यहां किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां और ड्रग्स नहीं मिलते” साथ ही उस पर टोल-फ्री नंबर भी अंकित हो।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था और अभियोजन से संबंधित बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने संयुक्त तौर से की। बैठक में महिलाओं तथा नाबालिगों से संबंधित अपराधों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पीड़ितों को शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए। बैठक का ये मकसद था कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करना साथ ही अभियोजन कामों में गति लाना बताया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, उप जिलाधिकारीगण और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Read More: Hartalika Teej 2025: इन 4 तरीकों से गहरा होगा मेहंदी का रंग