Hapur News : दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 स्थित पिलखुवा टोल प्लाजा पर रविवार शाम एक महिला द्वारा टोलकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी पर थप्पड़ों की बारिश करते हुए देखा जा सकता है।
Hapur News : अब पढ़े पूरा मामला
घटना के अनुसार, नोएडा से मुरादाबाद की ओर जा रही एक कार टोल प्लाजा पर पहुंची। कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। टोलकर्मियों का कहना है कि कार पर लगा फास्टैग ब्लैकलिस्टेड था, जिसकी वजह से टोल की राशि जुर्माने के साथ नकद मांगी गई। इसी बात को लेकर टोलकर्मी और कार सवारों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कार में सवार एक महिला गुस्से से बेकाबू हो गई और टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी को लगातार थप्पड़ मारने लगी। वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला लगातार टोलकर्मी को पीट रही है, जबकि एक अन्य टोलकर्मी हाथ जोड़कर उसे शांत कराने की कोशिश करता है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/4AxRD_DUvrumKWeB.mp4?_=1Hapur News : हंगामे के बाद भिड़े टोलकर्मी और कार सवार
घटना के बाद टोल प्लाजा पर हंगामा और तनाव और अधिक बढ़ गया। मौके पर मौजूद अन्य टोलकर्मी इकट्ठा हो गए और उन्होंने महिला के साथ कार में मौजूद दो पुरुषों से भी मारपीट शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही और मौके पर मौजूद होते हुए भी कोई कार्रवाई करती नहीं दिखी।
घटना के बाद टोल मैनेजर की ओर से पिलखुवा थाने में मारपीट में घायल टोलकर्मी की तहरीर दी गई है। टोल कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
