Ghaziabad News: यूपी में सरकार लगातार निवेश को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है। इंडस्ट्री विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी एक्सप्रेसवे के किनारे सरकार ने इंडस्ट्रियल गलियारा बनाने का फैसला किया है।साथ ही सरकार ने लैंड बैंक बढ़ाने और पूर्व में खाली हुई सरकारी जमीनों को लैंड बैंक के रूप में उसे किए जाने की पूरी योजना तैयार की है। इसी कड़ी में गाजियाबाद शहर के अंदर नए उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन न मिलने की वजह से अब , की ओर से हाईवे के किनारे की जमीनों पर उद्योग स्थापित करने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि इन हाईवे किनारे की जमीनों पर वर्षों से जमीन की तलाश में भटक रहे उद्यमियों के प्रोजेक्टों को स्थापित कराया जा सके। इस जमीन पर 100 से अधिक प्रोजेक्ट स्थापित कराएं जाएंगे।
अब गाजियाबाद में भी होगा विकास
Ghaziabad News: गाजियाबाद में यूपीसीडा के अंतर्गत 10 औद्योगिक क्षेत्र आते हैं। इनमें साहिबाबाद, लोनी साइट संख्या दो, लोनी अस्थान, कवि नगर, बुलंदशहर रोड, लोहा मंडी, एसएसजीटी रोड, मेरठ साइट संख्या 22 और उद्योग पुंज के नाम शामिल हैं। आप को बता दें की इनमें से साहिबाबाद साइट चार पर 1445.17, लोनी रोड साइट दो पर 307, लोहामंडी में 52.24, कविनगर में 205.70 और बुलंदशहर रोड पर 690.19 हेक्टेयर जमीन में औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से विकसित किया जा चुका है। शेष पर भी इसी तरह से पूरी तरह से औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो चुका है। इन औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन का ऐसा टोटा हो गया है कि छोटे उद्यम भी स्थापित करने के लिए जमीन नहीं बची है। इसकी वजह से नए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों ने यूपीडा को जमीन उपलब्ध कराने के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है। यूपीडा ने उद्योगों को स्थापित करने के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीनों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।
यूपीडा द्वारा किये गए विकास से मिल रहे रोजगार के अवसर
Ghaziabad News: यूपीडा द्वारा विकसित किए जा रहे उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे में अब तक 25,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे लगभग 40,000 रोजगार सृजित होने की संभावना है।उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 46 जिलों में 93 औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 456.28 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस निवेश से सड़क, जल निकासी, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन केंद्र, और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।
ज्यादातर उद्योग होंगे
Ghaziabad News: नए उद्योगों में ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र”के उद्योग स्थापित किए जाएंगे।आपको बता दें की ऐसी करीब 100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाना है। इसके लिए स्थानीय किसानों से भी उनकी भूमि के लिए संपर्क किया जाएगा। गाजियाबाद जिले के औद्योगिक क्षेत्र में वर्तमान में 27 हजार से अधिक छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक इकाइयां विनिर्माण क्षेत्र की हैं। लघु उद्योग की संख्या एक हजार से अधिक है।
