Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। शमी को यह धमकी एक करोड़ रुपये की फिरौती न देने पर ई-मेल के माध्यम से दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है। शमी ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, उन्हें पहला धमकी भरा ई-मेल 4 मई की शाम को मिला, जबकि दूसरा ई-मेल 5 मई, सोमवार सुबह भेजा गया। इस संबंध में उनके भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Mohammed Shami : कर्नाटक से भेजा गया धमकी भरा ई-मेल
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरा यह ई-मेल कर्नाटक के रहने वाले एक व्यक्ति, प्रभाकर नामक शख्स द्वारा भेजा गया है। ई-मेल में शमी से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने ई-मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Mohammed Shami : आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं मोहम्मद शमी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे हैं। टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में हैदराबाद को 7 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि केवल 3 मैचों में टीम को जीत मिली है। पैट कमिंस की कप्तानी में SRH फिलहाल प्लेऑफ की दौड़ से दूर नजर आ रही है। मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते हैं। इस धमकी भरे ई-मेल के सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में चिंता की लहर है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी और मोहम्मद शमी की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
