Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के विजय नगर स्थित एक निजी स्कूल द्वारा आरटीई (नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत दाखिले के लिए 19 दस्तावेजों की मांग को लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने स्कूल पर एफआईआर दर्ज करने और उसकी मान्यता रद्द करने की मांग उठाई है।
Ghaziabad News : अनावश्यक दस्तावेजों की मांग से नाराज अभिभावक
एसोसिएशन के प्रतिनिधि विवेक त्यागी के अनुसार, आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों से बैंक स्टेटमेंट, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, मोटरसाइकिल की आरसी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हाउस टैक्स स्लिप, बिजली बिल, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, तीन महीने की सैलरी स्लिप, राशन कार्ड, रिपोर्ट कार्ड, टीसी और पटवारी से प्रमाणित जमीन के दस्तावेज जैसे अनावश्यक कागजात मांगे जा रहे हैं। त्यागी ने बताया कि आरटीई एक संवैधानिक अधिकार है, और स्कूलों द्वारा इस तरह की मनमानी दस्तावेज़ी प्रक्रिया से वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है।
Ghaziabad News : प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप
एसोसिएशन का आरोप है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, जबकि स्कूल खुलेआम आरटीई कानून की अवहेलना कर रहे हैं।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मांग की है कि संबंधित स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, स्कूल की मान्यता रद्द की जाए साथ ही आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाए। इस दौरान एसोसिएशन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को जिला स्तर से बढ़ाकर राज्य स्तर पर ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़े…
