Ghaziabad News : योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन तबादलों में सबसे चर्चित नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का रहा। उन्हें गाजियाबाद से हटाकर प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है, जबकि उनकी जगह आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ को गाजियाबाद की कमान सौंपी गई है।
Ghaziabad News : विधायक और संतों से बढ़ते विवाद बने वजह
अजय कुमार मिश्रा का गाजियाबाद में करीब ढाई साल का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा। 28 नवंबर 2022 को जब गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई, तब मूल रूप से बलिया निवासी मिश्रा को पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। लेकिन समय के साथ उनके खिलाफ जनप्रतिनिधियों और संत समाज की नाराज़गी बढ़ती गई। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कई बार मिश्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे। आरोप था कि कमिश्नर न तो जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हैं और न ही जनता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं।
इसके अलावा डासना मंदिर के प्रमुख और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद भी उनके विरोध में खुलकर सामने आए। एक सप्ताह पहले मंदिर में हुई जूना अखाड़े की कार्यकारिणी बैठक में भी मिश्रा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था।
Ghaziabad News : अजय मिश्रा का अब तक का सफर
2003 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के पिता कुबेर नाथ शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। अजय मिश्रा ने अपने पुलिस करियर की शुरुआत के बाद 2014 में वाराणसी के एसएसपी रहते हुए तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने एक विभागीय विवाद में अपने ही एक एसपी से सरकारी गाड़ी छीन ली थी। इसके बाद दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।
Ghaziabad News : नए कमिश्नर जे. रविंदर गौड़
गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह आगरा के पुलिस कमिश्नर थे। मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, अलीगढ़ समेत कई शहरों में एसएसपी के रूप में काम कर चुके गौड़ की छवि एक जनोन्मुखी और ईमानदार अधिकारी के रूप में जानी जाती है। वह गोरखपुर में डीआईजी और आईजी के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : कौन है 2005 बैच के IPS जे रविंदर गोड ? जो बनाए गए गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर
