UP Police DGP : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के नए मुखिया को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में राज्य के सबसे बड़े और अहम पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं। गृह विभाग की ओर से अभी तक किसी नाम पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावित दावेदारों की सूची जरूर सुर्खियों में है।
UP Police DGP : तीन डीजी रैंक अधिकारी होंगे मई में रिटायर
मई के अंत तक तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री और डीजी टेलीकॉम संजय एम तरड़े शामिल है। इनके रिटायरमेंट के बाद आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता सूची में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे डीजीपी पद के लिए नए समीकरण बनेंगे।
UP Police DGP : ये हैं डीजीपी पद के प्रमुख दावेदार
दलजीत सिंह चौधरी- वर्तमान में बीएसएफ के डीजी पद पर कार्यरत हैं। वरिष्ठता और कार्य अनुभव के आधार पर इन्हें सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
आलोक शर्मा- इस समय एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की कमान संभाल रहे हैं। इनकी सेवानिवृत्ति में अभी छह महीने से ज्यादा का समय है, जो चयन में अहम भूमिका निभा सकता है।
राजीव कृष्ण- वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष हैं और साथ ही विजिलेंस के निदेशक का दायित्व भी निभा रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष शेष हैं, जो उन्हें एक स्थायित्व देने वाला विकल्प बना सकता है।
तिलोत्तमा वर्मा- वर्तमान में डीजी प्रशिक्षण पद पर कार्यरत हैं। यदि राज्य सरकार इन्हें नियुक्त करती है, तो उत्तर प्रदेश को पहली महिला डीजीपी मिल सकती है। तिलोत्तमा वर्मा लंबे समय तक सीबीआई में भी सेवाएं दे चुकी हैं।
UP Police DGP : फैसले पर टिकी निगाहें
राज्य में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने और पुलिस महकमे को दिशा देने के लिए अगला डीजीपी कौन होगा, यह निर्णय बेहद अहम है। हालांकि गृह विभाग की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही नामों की शॉर्टलिस्टिंग कर सरकार को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े…
