Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के इस्लाम नगर क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब नगर निगम के सामुदायिक भवन में अचानक गोली चल गई। फायरिंग की इस घटना में बाप-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News : समारोह में गनर की लापरवाही से हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो बारात के स्वागत के दौरान एक स्क्रैप कारोबारी के साथ आया गनर फिरोज अपनी 12 बोर की पंप गन के साथ समारोह में मौजूद था। अचानक गन लोडेड स्थिति में चल गई, जिससे मेहराज (42), उनका बेटा आरिफ (14) और एक अन्य व्यक्ति शाहिद (44) घायल हो गए। घायलों में महबूब की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों को एमएमजी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
Ghaziabad News : पुलिस ने गनर को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गनर फिरोज को उसकी पंप गन सहित हिरासत में ले लिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले में एसीपी कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से शादी समारोह में फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक युवक फिरोज द्वारा गलती से पंप गन से फायरिंग हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। जांच जारी है।
यह भी पढ़े…
