Ghaziabad News : शिवशक्ति धाम डासना में चल रहा 15 दिवसीय शिवशक्ति महोत्सव माँ बगलामुखी जयंती के पावन अवसर पर भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हो गया। पूरे डासना क्षेत्र में जयकारों की गूंज और धार्मिक आस्था की अनूठी छटा देखने को मिली। महोत्सव का समापन माँ बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों भक्तों ने भाग लेकर देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Ghaziabad News : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद का संबोधन
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद गिरी इस अवसर पर कहा, कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा। सनातन धर्म की रक्षा मेरा संकल्प है और हर हिंदू को इसके लिए सजग होना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से माँ बगलामुखी की शरण में आने का आह्वान करते हुए कहा कि यह भक्ति कल्पवृक्ष के समान है जो साधकों की सात्विक मनोकामनाएं पूर्ण करती है। माँ बगलामुखी को विजय और सद्बुद्धि की देवी बताया गया, जिनकी कृपा से भक्त निर्भय हो जाते हैं।
Ghaziabad News : पूर्णाहुति में अनेक संतों व भक्तों की भागीदारी
शिवशक्ति महोत्सव की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहीं डॉ. उदिता त्यागी ने जानकारी दी कि महायज्ञ की पूर्णाहुति में कई संतों, आचार्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिवशक्ति महोत्सव की व्यवस्था प्रभारी डॉ उदिता त्यागी ने बताया कि आज पूर्णाहुति में स्वामी दीपांकर महाराज, आचार्य दीपक तेजस्वी, यति अभयानंद , अनिल यादव, हरिनारायण सारस्वत, मोहित बजरंगी, बृजमोहन सिंह, मदन मुखिया, हरिओम सिंह, अमन त्यागी, रामभरत यादव ,राहुल भाटी, गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
Ghaziabad News : धार्मिक ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक बना डासना मंदिर
आपको बता दें कि पंद्रह दिनों तक चले इस महोत्सव ने डासना क्षेत्र को अध्यात्म, भक्ति और हिंदू एकता का केन्द्र बना दिया। स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति की समुचित व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, विभिन्न स्तरों पर मामलों का होगा निस्तारण
