Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुए कुणाल यादव का उनके पैतृक गांव सुठारी में भव्य स्वागत किया गया। पहली बार गांव आगमन पर रावली किसान सेवा पेट्रोल पंप से लेकर पूरे गांव तक एक जुलूस निकाला गया, जहां रास्ते भर ग्रामीणों ने फूल मालाओं और जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया।
Ghaziabad News : शैक्षिक उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है सुठारी गांव
गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक स्थित सुठारी गांव शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रहा है। यहां से पूर्व में मेजर जनरल विनोद कुमार यादव जैसे अधिकारी देश सेवा में अपना योगदान दे चुके हैं। अब कुणाल यादव ने इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए IPS बनने का गौरव प्राप्त किया है। जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने जानकारी दी कि कुणाल एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता नरेंद्र यादव वर्तमान में मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां पूनम यादव ने बताया कि कुणाल पढ़ाई में हमेशा रुचि रखते थे, लेकिन उन्होंने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं माना। उन्होंने नियमित, लेकिन संतुलित ढंग से अध्ययन किया और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे।
Ghaziabad News : युवाओं को दिया सकारात्मक संदेश
गांव में आयोजित स्वागत समारोह में अपने संबोधन के दौरान कुणाल यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कभी किसी से ईर्ष्या न करें। ईर्ष्या आपके ध्यान को भटका देती है और आपकी प्रगति में बाधा बनती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा कि भविष्य और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना ही सफलता की कुंजी है।
Ghaziabad News : गांव में जश्न का माहौल
कुणाल के आगमन से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीतों के साथ उनका स्वागत किया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने कुणाल को शुभकामनाएं दीं और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
यह भी पढ़े…
UP Police News : IPS वैभव कृष्ण को क्यों सौंपी गई वाराणसी रेंज की कमान ? जानें क्या रही बड़ी वजह
