Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित लाल कुआं क्षेत्र के बिकानेरवाला रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बासी और अस्वच्छ भोजन परोसने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की, जहां रसोई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। अधिकारियों ने मौके से खाद्य सामग्री के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिए हैं।
Ghaziabad News : शिकायतकर्ता महिला की तबीयत बिगड़ी
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, वह 20 अप्रैल की शाम अपने परिवार के साथ खाने के लिए बिकानेरवाला गई थीं। उन्होंने बताया कि परोसा गया भोजन ठंडा और बासी था। खासकर चने की सब्जी से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिस पर स्टाफ से सवाल करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि सब्जी सुबह की बनी हुई थी। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने बिल माफ करने की पेशकश की, लेकिन महिला ने पूरा बिल चुकाया और उसकी रसीद भी ली।
Ghaziabad News : सोशल मीडिया पर साझा की घटना
रेस्टोरेंट से निकलने के कुछ समय बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रात में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की और खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 5 मई को गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेस्टोरेंट की जांच के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान रसोई में गंभीर स्तर की गंदगी और अस्वच्छता पाई गई। जहां बर्तन, चम्मच और अन्य किचन उपकरण गंदे पाए गए। जिसके बाद टीम ने खाने के सैंपल मौके पर ही जब्त किए। सैंपल लेने के बाद प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जिसके बाद अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad News : ब्रांड की विश्वसनीयता पर उठे सवाल
लेकन अब सोचने वाले बात ये है कि बिकानेरवाला जैसा प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्रांड, जिस पर ग्राहक आँख बंद कर विश्वास करते हैं, वो अब कैसे इतने बड़े ब्रांड पर भरोसा कर सकते है क्योंकि इस तरह की लापरवाही ने लोगों में गंभीर नाराजगी पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी आलोचना हो रही है और खाद्य सुरक्षा मानकों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन अब यह देखना होगा कि जांच के नतीजे क्या आते हैं और रेस्टोरेंट प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
