Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत 14 अप्रैल से हो चुकी है, जो 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा शहरभर में जन-जागरूकता अभियान, रैली और अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
Ghaziabad News : 1944 मुंबई अग्निकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
अभियान की शुरुआत फायर स्टेशन वैशाली पर उस ऐतिहासिक घटना की याद में हुई, जब 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर भीषण आग लगी थी, जिसमें 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। इस अवसर पर उपनिदेशक फायर सर्विस मेरठ परिक्षेत्र अमन शर्मा की उपस्थिति में दो मिनट का मौन रखकर शोक परेड का आयोजन किया गया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-14-at-1.11.51-PM.mp4?_=1Ghaziabad News : जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
गाजियाबाद डीसीपी नगर राजेश कुमार ने अग्निशमन विभाग के वाहनों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आग से बचाव और रेस्क्यू में उपयोग होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। लोग इन उपकरणों को देख सकेंगे और उनके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
राहुल पाल के अनुसार, “लगभग 80 प्रतिशत आग की घटनाएं लापरवाही के कारण होती हैं। ऐसे में जन-जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।” इसी उद्देश्य से विभाग स्कूलों, कॉलेजों, मॉल्स और मल्टीप्लेक्स जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रहा है।
यह भी पढ़े…
